मालदह में तृणमूल नेता की हत्या के मामले में पार्टी नेता समेत दो और गिरफ्तार, गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर सात

मालदह, 08 जनवरी (हि. स.)। मालदह में तृणमूल कांग्रेस नेता दुलाल सरकार की हत्या के मामले में पुलिस ने पार्टी के नगर अध्यक्ष और हिंदी सेल के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को इंग्लिश बाजार थाने में नेता से कई बार पूछताछ की गई। नरेंद्रनाथ के दोनों भाई धीरेंद्रनाथ तिवारी और अखिलेश तिवारी को भी थाने बुलाया गया। इसके बाद पूर्व पार्षद नरेंद्रनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। स्वपन शर्मा नाम के एक और नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके साथ ही मालदह के तृणमूल नेता की हत्या के मामले में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। हालांकि, हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को मालदह के इंग्लिश बाजार शहर में झलझलिया के पास उनकी फैक्ट्री के पास तृणमूल पार्षद दुलाल की हत्या कर दी गयी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर