युवक की हत्या के बाद छावनी बना रहा गांव, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

गांव में शव पहुंचते ही लोगों की जुटी भीड़

कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े रवि यादव की हत्या के बाद गुरुवार गांव में तनाव भरा माहौल रहा। सुरक्षा की दृष्टि से 14 थानों का पुलिस फ़ोर्स, दो कंपनी पीएसी और डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव खुद मौजूद रहे। डॉक्टरों के पैनल से हुए पोस्टमार्टम के बाद देर शाम जब शव दौलतपुर पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। इस बीच पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कराने के लिए परिजनों पर जोर दिया लेकिन मृतक के परिजनों ने यह कहकर मना कर दिया कि हिन्दू मान्यता के अनुसार सूर्यास्त के बाद चिता में आग नहीं लगाई जाती है। करीब आधे घण्टे तक चली इस बहस के बाद आखिरकार पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा और अब शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार कराने को लेकर परिवार वाले राजी हो गए हैं।

जब पहुंचा शव, तब रो पड़े सब

सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को आरोपित मधुराम त्रिपाठी ने गांव के रहने वाले रवि यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना रहा है जिसके चलते गांव में 14 थानाें की पुलिस फोर्स दो कंपनी पीएसी तैनात रही। गुरुवार को मृतक रवि यादव का डॉक्टर के पैनल के जरिए पोस्टमार्टम कराया गया देर शाम शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार आरोपित ने रवि को गोली क्यों मारी? यही कारण है कि घटना के बाद दौलतपुर गांव में घरों में चूल्हे नहीं जले है। चाय की दुकान हो या घरों के बाहर बैठे लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस ने अंतिम संस्कार शुक्रवार को होने की बात मान ली है।

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए परिजनों को समझाया गया लेकिन वह नहीं माने इसलिए अब शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया निभाई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर