![](/Content/PostImages/29b1a51d9d7cd01dd851e505b544e5c4_778783037.jpg)
सोनीपत, 10 फ़रवरी (हि.स.)। मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे के पास दिल्ली निवासी युवक की सड़क पार करने के
दौरान कार की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक ढाबे पर खाना खाने के बाद सड़क पार करके
वॉशरूम के लिए गया था। वापस लौटते वक्त लाल बत्ती लगी बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली
के मंडावली, फैजलपुर का रहने वाला नितिन ढींगरा अपने दोस्त सागर के
साथ वैगनआर कार में सवार होकर मुरथल के सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आया था। सोमवार
की अलसुबह लगभग 4 बजे नितिन सड़क पार करके वॉशरूम जाने के लिए गया था। लौटते समय, बोलेरो
ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे
के तुरंत बाद सागर ने नितिन को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे सोनीपत रैफर कर दिया गया। सोनीपत में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना
की सूचना मिलने पर थाना मुरथल के एएसआई मनमोहन सिंह और सिपाही अंकित सरकारी अस्पताल
पहुंचे, जहां सागर कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मुरथल में ममाला दर्ज किया गया है और एसआई
पवन कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों
की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी वाहन का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना