विजिबिलिटी 50 मीटर रही, वाहन ड्राइवर हुए परेशानफरीदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में दो दिन की तेज धूप के बाद शुक्रवार सुबह अचानक मौसम ने करवट ली। घना कोहरा छाने की वजह से सडक़ों और हाईवे पर विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। जिससे वाहन ड्राइवरों और कार्यालय जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार जनवरी माह में कभी तेज धूप तो कभी घने कोहरे के कारण ठंड बढ़ जाती है। प्रशासन ने छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। कामकाजी लोगों को गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई। मौसम विभाग के अनुसार कोहरे और ठंड जहां एक ओर सब्जियों की फसल के लिए नुकसानदायक है, वहीं अन्य फसलों को लाभ हो सकता है। सडक़ दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए वाहन ड्राइवरों से धीमी गति से और सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर