गोवंश के अवशेष फेंकने वाले असामाजिक तत्व समाज से बहिष्कृत

जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। निकटवर्ती मथानिया थानान्तर्गत तिंवरी कस्बे में गोवंश का सिर फैंकने के मामले में मुस्लिम समुदाय ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए दोनों आरोपियों और उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया है।

कौम नागौरी तेलियान पंचान समिति तिंवरी ने एक लेटर जारी कर कहा है कि समाज को दोनों की गिरफ्तारी से कोई आपत्ति नहीं है। वे हिन्दू समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। इस घटना से मुस्लिम समाज तिंवरी को गहरा दुख है और हिंदू समाज के धर्मिक आस्था को गहरी ठेस पहुंचाने वाले यह इन आवारा युवकों पर कार्रवाई हो। कौम नागौरी तेलियान पंचान समिति तिंवरी के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने बताया कि हमारा समाज ऐसे असामाजिक तत्वों को बढ़ावा नहीं देता। हमने सर्वसम्मति से आरोपी साउद व अकरम व उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया है।

यह है मामला

शनिवार को सुबह 8 बजे मथानिया सर्कल के पास धनलक्ष्मी रेस्टोरेंट के पास गोवंश के शरीर के अंश पड़े मिले थे। इसके बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर पहुंचे। गोवंश के अंश झाडिय़ों में पड़े देख आक्रोशित हो गए थे। इसके बाद बजरंग दल के जिला विशेष संपर्क प्रमुख देवेंद्र गोयल ने मथानिया थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों साउद और अकरम को तिंवरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। साउद मजदूरी करता है और अकरम ड्राइवर है। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से ही दबोचा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर