यमुनानगर: अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों ने किया धरना प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
यमुनानगर, 3 जनवरी (हि.स.)। आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की जिला इकाई के द्वारा अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया और जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान कमलेश देवी ने की।
शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी वर्करों ने लघु सचिवालय के सामने इकठ्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला प्रधान कमलेश देवी ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर में भारी रोष है। सरकार हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है। जबकि हमारी सभी मांगें जायज हैं और लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। इसीलिए आज प्रदेश स्तर पर सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें सरकार को अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 50 वर्ष हो गए हैं और सरकार की सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने में आंगनवाड़ी वर्कर ही सबसे अहम भूमिका निभाती है। तब भी सरकार जहां उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को नजर अंदाज कर रही है, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असक्षम दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आज तो हमने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया है। किंतु यदि सरकार ने अब भी हमारी समस्याओं की ओर जल्द ध्यान न दिया तो हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग