सिउड़ी में युवक की संदेहास्पद मौत, आत्महत्या की आशंका

बीरभूम, 01 जनवरी (हि. स.)। जिले के सिउड़ी के कॉलेजपाड़ा इलाके में मंगलवार रात एक युवक का शव उसके घर से बरामद किया गया। शव के चेहरे और गर्दन पर जख्म के निशान थे।

प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि युवक की मौत हेडफोन फटने से हुई है। लेकिन पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला भी हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम सुप्रियो दास (30) था। अन्य दिनों की तरह सुप्रिय मंगलवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। आधी रात में परिवार के लोगों को तेज आवाज सुनाई दी। दूसरी मंजिल पर जाकर उन्होंने देखा कि सुप्रियो कपड़े पहन कर सो रहा था। शंका होने पर जब वे पास गए तो देखा कि सुप्रियो के चेहरे और गले पर जख्मों के निशान थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुरुआत में पुलिस ने माना कि हेडफोन फटने से युवक की मौत हुई है। लेकिन शव को अस्पताल भेजे जाने के बाद पता चला कि युवक के कोट में चॉकलेट बम था। युवक का मुंह बम का सूता मिला। इस बीच घर से हेडफोन भी बरामद हुए। ऐसे में माना जा रहा है कि युवक ने मुंह में चॉकलेट बम फोड़कर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों के मुताबिक, युवक के लैपटॉप से काफी दुखद लेख मिले हैं। वित्तीय संकट की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर