
पूर्वी चम्पारण , 6 मार्च (हि.स.)।बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत गुरुवार को हिन्दुस्तान बायोफ्यूल्स सुगौली के गन्ना उत्पादक किसानों के बीच गन्ना की खेती के लिए उपयोगी कृषि यंत्रो का वितरण किया गया।वितरण कैप का आयोजन सुगौली चीनी मिल के परिसर में की गई
।इस दौरान किसानो को खूँटी प्रबंधन यंत्र (आर.एम.डी.), सुगर केन कटर प्लांटर, सेट ट्रीटमेंट डिभाईस, इंजिन ऑपरेटेड पावर स्प्रेयर, ट्रैक्टर ऑपरेटेड पावर स्प्रेयर, ट्रैक्टर ऑपरेटेड रीजर, रींग पीट डीगर, ट्रैच ओपनर, सिंगल बड कटर मैन्युल, सिंगल बड कटर पॉवर ऑपरेटेड, हैंड ऑपरेटेड डिवाईस कीट, लैन्ड लेभलर, पावर वीडर आदि उपयोगी कृषि यंत्रों का वितरण किसानो के बीच किया गया।
मौके पर गन्ना उद्योग विभाग पटना के संयुक्त ईखायुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह एवं सहायक निदेशक ईख विकास, मोतिहारी वेदव्रत कुमार, सुगौली चीनी मिल के उप-महाप्रबंधक गन्ना शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप-गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार सहित चीनी मिल के अन्य अधिकारी व सैकडों की संख्या में गन्ना उत्पादक किसान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार