हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौत

फतेहपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले में बुधवार काे नेशनल हाईवे पार करते समय अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक काे टक्कर मार दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद वाहन सहित चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थारियांव थाना क्षेत्र के हस्वा कस्बे के जोसियाना मोहल्ला निवासी चंद्र पारस प्रताप सिंह (40) पुत्र स्व चंद्रपाल काफी दिनों से खेत में टयूबवेल की कोठरी में परिवार के साथ रहता था। आज वह अपना ट्रैक्टर लेकर गांव के ही शौरभ मौर्य के खेत पर नई बोरिंग की सफाई के लिए गया था। जहां उसने अपना ट्रैक्टर बोरिंग सफाई के लिए चालू कर दिया। लगभग 11 बजे चाय पीने के लिए नेशनल हाईवे पार कर रहा था। कानपुर से प्रयागराज रूट पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए निकल गया। गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की बहन नितिन सिंह ने बताया कि बचपन के समय में पिता की मौत हो गई थी और गांव में ही आगंंनबाडी कार्यकत्री पद पर मां नौकरी कर रही थी। मां चंन्द्रलता की भी लंबी बीमारी के कारण कई वर्ष पूर्व मौत हो गई थी और आज मेरा इकलौता भाई भी परिवार को छोड़कर चला गया।

इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर