एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मनाया एयर स्ट्राइक की सफलता का जश्न
- Admin Admin
- May 07, 2025
भागलपुर, 7 मई (हि.स.)। तिलकामांझी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत सरकार द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की सफलता पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ता आशुतोष तोमर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर जो हमला किया गया है वह देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



