बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत मार्शल आर्ट्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
किशनगंज,12नवंबर(हि.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज के अनुमोदन के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के आदेशानुसार, मंगलवार को एक दिवसीय मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टेढ़ागाछ में किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी छात्राओं को मुश्किल समय में कैसे सामना करना है इसका प्रशिक्षण जिला के ताईकांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सादिक आलम द्वारा भेजे गए दो ट्रेनर से करवाया गया। उक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके साथ अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण में छात्राओं की उत्साह बढ़ाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन मीरा खातून एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कार्य कर रहे महिला सशक्तिकरण कार्यालय किशनगंज के कर्मी मो. शहबाज़ आलम, मेनका कुमारी एवं सोना दास एवं अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह