श्री काशी विश्वनाथ धाम में अखंड रामायण पाठ, हवन यज्ञ के साथ हाेगा समापन

वाराणसी,05 अप्रैल (हि.स.)। वासंतिक चैत्र नवरात्र के महाअष्टमी तिथि पर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया। बाबा के दरबार में चैत्र नवरात्र के रामनवमी (06 अप्रैल) को मंदिर चौक में अखंड रामायण पाठ का समापन होगा। मंदिर न्यास के अनुसार चैत्र दुर्गाष्टमी पर्व से प्रारंभ अखण्ड रामायण पाठ के समापन के साथ मंदिर चौक में प्रथम नवरात्र को स्थापित कलश पूजा का समापन हवन यज्ञ के साथ किया जाएगा। बाबा के दरबार में दर्शन पूजन के लिए आ रहे श्रद्धालु भी पूरे उत्साह से अखंड रामायण पाठ में भाग ले रहे हैं। दरबार में हर—हर महादेव के गगनभेदी जयकारे के साथ राजा राम चंद्र का भी जयकारा लग रहा है। इस दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र सहित अन्य अफसर,धाम के मुख्य अर्चक भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर