राणा सांगा की वीरता और देशभक्ति पर कोई सवाल नहींः अखिलेश यादव
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

सपा मुखिया ने एक्स पर लिखा-क्या पीडीए सांसद पर हमला जीरो टालरेंस , ऐसा करने वालों को दंडित किया जाए
लखनऊ, 26 मार्च(हि.स.)।
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हुए हमले के बाद अखिलेश यादव एक तरह से बैकफुट पर दिखाई दिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही। हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता। लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार पर भी सवाल दागा। कहा कि ्क्या पीडीए सांसद पर इस तरह का हमला जीरो टॉलरेंस के अंतर्गत आएगा। ऐसा करने वालों की एआई से पहचान कर दंडित किए जाए।
राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था कि भारत में बाबर को राणा सांगा ने इब्राहीम लोदी पर हमला करने को बुलाया था। इस बयान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सांसद के आगरा स्थित पर हमला कर दिया। इसके बाद सपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है। आज के समय में बीते कल की मतलब ‘इतिहास’ की घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती। राज-काज के निर्णय अपने समय की परिस्थियों की मांग के हिसाब से लिए जाते थे। इतिहास की घटनाओं के आधार पर आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं चल सकती। भाजपा सरकार को अपनी भेदकारी आदत को सुधार कर जनता के रोज़ी-रोज़गार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कुछ ध्यान देना चाहिए। भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों को सदैव राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है। सपा सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमज़ोर से कमज़ोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा