अखिलेश्वर नाथ मंदिर की पुनः प्राण प्रतिष्ठा कराई जाए : रोहन सक्सेना

मुरादाबाद, 21 नवम्बर (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद के तत्वावधान में बीते दिन अज्ञात आसामाजिक तत्व के द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौक बल्लभ मोहल्ला स्थित 150 वर्ष पुराना प्राचीन अखिलेश्वर नाथ मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं और शिवलिंग को खंडित कर देने व पीतल की मूर्तियां चुरा लेने के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि अखिलेश्वर नाथ मंदिर की पुनः प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से प्रशासन द्वारा कराई जाए।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि अखिलेश्वर नाथ मंदिर मुरादाबाद के लाखों लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में पुरानी प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया मंदिर में रखे हुए पीतल के बर्तनों को चुरा लिया गया जो यह दर्शाता है कि मुरादाबाद में वर्तमान में हिंदू समाज सुरक्षित नहीं है। इसको राष्ट्रीय बजरंग दल किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में हमने मांग की है कि जिस भी व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया गया है, उसको अविलंब गिरफ्तार कर रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जाए, अति प्राचीन सिद्ध पीठ होने के कारण मंदिर के अंदर पुलिस प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, मुरादाबाद में जितने भी प्राचीन मंदिर हैं उन सभी मंदिरों के आसपास रात्रि में पुलिस लैपर्ड द्वारा पहरा दिया जाए।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग महामंत्री गौरव सैनी, महेंद्र सैनी, रोहित भटनागर, दीप खुराना, किसान भारद्वाज, अभिषेक श्रीवास्तव, शिवम प्रजापति, विशाल ठाकुर, जतिन, दिशांत, गंगा, संदीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर