एकम्स ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

हरिद्वार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। सिडकुल स्थित एकम्स लि. के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गुरुवार को गंगा सफाई की। हर की पैड़ी से होकर शहर के बीचो-बीच से निकलने वाली उत्तरी खंड गंग नहर इन दिनों सफाई, मरम्मत व मेंटिनेंस के लिए बंद है।

कंपनी विगत अनेक वर्षों से गंगनहर बंदी के दौरान स्वच्छता का यह अभियान चला रही है। एकम्स ने प्रेम नगर आश्रम चौक के समीप अग्रसेन घाट को भी व्यवस्था व रख रखाव की दृष्टि से गोद लिया हुआ है।

स्वच्छता अभियान के मौके पर एकम्स के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने कहा कि मां गंगा से हमारी आस्था जुडी हुई है। हम मां गंगा को सदैव स्वच्छ, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नदियों की स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। गंगा करोडों लोगो की आस्था का केंद्र है, एकम्स के महाप्रबंधक एचआर केडी शर्मा ने कहा कि मां गंगा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली देश की सबसे पवित्र नदी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर