यूपी में होली के पर्व के दाैरान ढकी जाएगी मस्जिदें

अलर्ट माेड में पुलिस, जुलूस स्थलाें पर ड्राेन से निगरानी

लखनऊ, 12 मार्च (हि.स.)। होली का त्याैहार और जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है और हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हाेली पर चलने वाले रंग काे देखते हुए मस्जिदाें काे तिरपाल से ढकने की व्यवस्था की गई है। कुछ जगहाें पर ढक दी गई हैं।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों से आपसी साैहार्द के साथ त्याैहार मनाने की अपील की है। साथ ही हुड़दंग करने वालाें से सख्ती से निपटने के आदेश पुलिस काे दिये हैं।

पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों से कहा है कि त्याैहारों के दौरान किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की इजाजत न दी जाए। जिन जगहों पर होलिका दहन, जुलूस निकलते हैं वहां पर फोर्स तैनात किए जाए।

उन्होंने कहा कि होली पर्व शुक्रवार (जुमे) के दिन पड़ने के चलते प्रशासनिक अधिकारी सभी धर्मगुरुओं, आयोजकों के साथ बैठक कर लें। इनकी ओर से त्याैहार से संबंधित बतायी गई सारी समस्याओं का पहले से निस्तारण कर लिया जाए।

मिश्रित आबादी के क्षेत्रों के जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन पर कार्रवाई करें।

मस्जिदें ढकी रहेंगी शुक्रवार को हाेली के पर्व पर रंग खेला जाएगा और इस दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। ऐसे में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने रंग चलने के दौरान मस्जिदों को ढकने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सबसे चर्चा में आने वाला जिला संभल में जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदें ढकी जाएंगी। इसके अलावा शाहजहांपुर में ‘लाट साहब‘ का बहुत बड़ा जुलूस निकलता है। इस दौरान जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली 32 मजिस्दों को आपसी सहमति से ढक दिया गया है। ऐसे कई शहरों में किया गया है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर