अवैध शस्त्रों के कारोबार में आठ पिस्टल के साथ पांच लोग गिरफ्तार

बागपत, 3 मार्च (हि.स.)। बागपत कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने साथ मिलकर अवैध शस्त्रों का कारोबार करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोेपियों के पास से 12 बोर के सात पिस्टल और एक नाईन एमएम का पिस्टल बरामद किया गया है। ये लोग साेशल साइट से हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे थे।

एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने साेमवार काे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। आपरेशन शस्त्र के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है। सविलांस टीम ने ऐसे लोगों को ट्रेक किया। रविवार को ऐसे पांच लोग पकड़ में आये। ये अंतर्जराज्य गिरोह के लोग है जो आस पास के राज्यों में हथियारों की सप्लाई करते थे। अंकित पुत्र मैनपाल जो दुजाना गौतमबुद्धनगर, मोहित पुत्र बबली निवासी कचैडा थाना बालदलपुर गौतमबुद्धनगर के रहने वाले है। हथियार खरीद कर बेच रहे थे। जबकि आशीष पुत्र वीरेंद्र, दिपांशु, आकाश तीनों कानौली थाना बागपत के रहने वाले है ये तीनों उनकी मदद करते थे। इनके और भी साथी है जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।

व्हाटसप ओर इंस्टाग्राम पर डालते थे फोटो

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आशीष और दीपांशू हथियार बेचने के लिए उनकी फोटो व्हाटसप ओर इंस्ट्राग्राम पर डालते जब उनको ग्राहक मिल जाता था तो पिस्टल बेच देते थे।

35 से 40 हजार में खरीद 50 हजार में बेची

पुलिस का कहना है कि आशीष और दीपाशु ये लोग कई पिस्टल एक साथ खरीदते थे जो इनको 35 से 40 हजार में मिल जाती थी। यही पिस्टल आगे चलकर 50 से दो लाख तक में बेची जाती थी।

आठ पिस्टल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से सात पिस्टल 12 बोर व एक नाईन एमएम बोर का प्रतिबंधित पिस्टल बरामद किया है, साथ ही आठ कारतूस भी बरामद किये गये हैं। उनके पास से चार मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी पकड़ी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर