आईएएस सलोनी शर्मा ने संभाला एडीसी व डीएमसी झज्जर का पदभार

झज्जर, 14 फरवरी (हि.स.)। नवनियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने शुक्रवार को एडीसी झज्जर का पदभार संभाल लिया। सलोनी शर्मा वर्ष 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं , इससे पूर्व भी झज्जर में बतौर एडीसी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। एडीसी के पद के अलावा उनके पास डीएमसी (डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर) के पद का कार्यभार भी रहेगा।

सलोनी शर्मा ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमानुसार अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नागरिकों को अपने सरकारी कार्यालयों में रोजमर्रा के कार्य करवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। एडीसी ने कहा कि उनसे जुड़े विभागों के कार्यों को तत्परता के साथ पूरे करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले।

उधर, डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा समितियां पंजीकरण नियम 2012 में संशोधन करते हुए समितियों के पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार द्वारा जारी गजट अधिसूचना के तहत, समिति पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत पहले से पंजीकृत समितियों को नया पंजीकरण नंबर प्राप्त करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर