जवाहर नवोदय विद्यालय, नड-सांबा में पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित
- Rahul Sharma
- Dec 02, 2024
सांबा स्टेट समाचार:
जिले के एकमात्र नवोदय विद्यालय, नड-सांबा में वर्ष 2024 के लिए वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय नड के विभिन्न बैचों के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में हर वर्ष दिसंबर के पहले रविवार को यह आयोजन किया जाता है। नवोदय विद्यालय नड में आयोजित इस समारोह में 23 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने गणित शिक्षक मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में पूर्व छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य सुनित कुमार गुप्ता ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों को संस्थान का गौरव बताया।
सीसीए प्रभारी अपर्णा सूद, कला शिक्षक रिंकू कुमार और संगीत शिक्षक रईस के मार्गदर्शन में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूर्व छात्रों ने विद्यालय के साथ अपने जुड़ाव को साझा किया और सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक विवेक शील राणा ने किया। उप-प्राचार्य डॉ. सकलानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने का वादा किया।