डॉ. अंबेडकर जयंती पर हमीरपुर को सीएम ने दी सौगातें, मेडिकल कॉलेज में खुलेंगे नए विभाग, 38 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

हमीरपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नए विभाग खोलने की घोषणा करते हुए जिले के विकास के लिए 38 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलॉजी विभाग के बाद अब नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग भी खोले जाएंगे। इससे क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हमीरपुर में 85 करोड़ रुपये की लागत से एक कैंसर केयर संस्थान बनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और कुल 38 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं, 5.08 करोड़ की विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो के आवासीय भवन, 4.42 करोड़ की लागत वाला उप स्वास्थ्य केंद्र धरोग, 18.42 करोड़ की जसकोट हेलीपोर्ट योजना, 5.26 करोड़ की भगोट-फाफन सड़क परियोजना।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार का लक्ष्य हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली वाला राज्य बनाना है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूलों के माध्यम से हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर विधायक सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती और मनरेगा जैसी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने हमीरपुर के लिए की गई इन ऐतिहासिक घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि हमीरपुर के इतिहास मे पहली बार इतनी बड़ी योजनाएं किसी मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए की हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमीरपुर के लिए मुख्यमंत्री से जो मांगा उससे अधिक उन्होंने दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा