दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एम्बुलेंस हादसा, चालक व साथी बाल-बाल बचे
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

अलवर, 9 मार्च (हि.स.)। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर रविवार सुबह एक एम्बुलेंस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसा बहरोड़ के गांव शेरपुर में होटल हाईवे एक्सप्रेस के सामने सुबह 6:30 बजे हुआ। इसमें एम्बुलेंस चालक और उसका साथी मामूली रूप से घायल हुए।
एम्बुलेंस चालक मुकेश गुर्जर उर्फ लालाराम ने बताया कि वह अपने साथी के साथ नीमराना में मरीज लेने जा रहे थे। रास्ते में चाय पीने के लिए एक ढाबे पर रुकने का प्रयास कर रहे थे, तभी शेरपुर के पास आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से एम्बुलेंस टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, चालक और उसका साथी सुरक्षित बच गए। यह पूरी घटना हाईवे एक्सप्रेस होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक