सोनीपत, 7 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
में अज्ञात युवकाें द्वारा शव लेकर जा रही एंबुलेंस के चालक का अपहरण करके लूट की घटना काे अंजाम दिया गया। पुलिस ने थाना राई में
केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
राई
थाना में दी शिकायत में विकास ने बताया कि वह गांव नई बस्ती लोधी सराय संभल यूपी का
रहने वाला है। एक प्राइवेट एम्बुलेंस पर चालक है। वह हिमांशु मिश्रा, निवासी बदायु
यूपी, नीरज निवासी संभल, अंकुर शर्मा निवासी बदायु के साथ उसके भाई राहुल शर्मा कि
मृत्यु होने पर डेड बॉडी लेने के लिए 4 जनवरी को जम्मू कटरा गए थे। वे सोमवार रात तो
डेड बॉडी लेकर सोनीपत क्षेत्र में पहुंचे थे।
एम्बुलेंस को नीरज चला रहा था। वह एम्बुलेंस
में कंडक्टर साइड में बैठा था। बाकी व्यक्ति 3 एम्बुलेंस में पीछे डेड बॉडी के पास
बैठे थे। राई में जीटी रोड पर केएमपी मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से एक सेंट्राे कार
ने उनकी एम्बुलेंस को टक्कर मारी। वह व नीरज एम्बुलेंस रोक कर नीचे उतरे और अपनी एम्बुलेंस
को देखने लगे। उन्होंने देखा कि टक्कर मारने वाली कार में 4-5 युवक नीचे उतरे और दोनों
को पीटने लगे। हमलावर युवकों ने नीरज को धक्का देकर विकास को अपनी कार में डाल लिया।
युवकों ने नीरज का मोबाइल फोन व 1500 रुपए छीन लिए। अपनी कार में डाल कर सिंधु बॉर्डर
की ओर ले गए। कार में ही उसको पीटते रहे। उससे मोबाइल फोन व 600 रुपए छीन लिए। उसकी
कुछ वीडियो भी बनाई। सिंघु बॉर्डर से उन्होंने कार में सीएनजी डलवाई और फिर उसे कुंडली
के पास कार से उतार दिया। वह ऑटो में बैठकर केएमपी मोड़ पर खड़ी अपनी एम्बुलेंस के पास
आया।
उसके
साथियों ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी। पुलिस मौके पर
पहुंची हुई थी। उसने सारी बात पुलिस को बताई और कार सवार पांचों युवकों के खिलाफ कार्रवाई
का अनुरोध किया।
थाना
राई के एसआई अमरदीप सिंह के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि केएमपी पुल के पास जीटी
रोड पर एंबुलेंस वाले से मार पीट करके मोबाइल फोन छीना गया है। वह साथी कर्मियों के
साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर विकास मिला और उसने वारदात की शिकायत दी। पुलिस ने छानबीन
के बाद केस दर्ज कर लिया है। बॉर्डर व आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना