रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी ने जरूरतमंदो के बीच किया कंबल वितरण
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
पूर्वी चंपारण,07 जनवरी (हि.स.)। जिले के रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने मंगलवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर सहित अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस दौरान एसडीओ सुश्री दीक्षित ने लोगो को ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ठंड में खुले आसमान के नीचे न रहें, नगर परिषद के द्वारा अस्थायी और स्थायी रैन बसेरा संचालित है, वहां शरण ले सकते है।
वितरण के दौरान एसडीओ सुश्री दीक्षित ने बताया कि हमलोग जरूरत के हिसाब से कंबल वितरण का कार्य आगे भी जारी रखेगें। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार शर्मा, आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार