
कैथल, 8 मार्च (हि.स.)। अमेरिका भेजने के सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनाल निवासी हर्ष प्रताप तथा वेस्ट दिल्ली निवासी अजीत सिंह उर्फ बोबी के रूप में हुई है। कुराड़ निवासी राकेश की शिकायत अनुसार वह एक साल पहले वह किसी शादी समारोह में असंध गया था। वहां उसकी पहचान असंध निवासी हर्ष प्रताप से हो गई। हर्ष ने बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करता है। उसने बताया कि वह यहां से उसको गुयाना देश का वीजा दिलाएगा और गुयाना से मेक्सिको का वीजा लगावाएगा। आगे मेक्सिको से अमेरिका के मेन गेट से अंदर प्रवेश करवाएगा। उसने कहा कि इसके लिए 40 लाख रुपये खर्च आएगा। कुछ दिन बाद उसने परिवार से सलाह करके हर्ष प्रताप को घर बुलाया। तब 40 लाख में वैध तरीके से अमेरिका भेजने की बात हुई। उसने पासपोर्ट और दो लाख रुपये अगस्त 2024 में हर्ष प्रताप को दिए। चार सितंबर 2024 को उसका गुयाना देश का वीजा आया। फिर आरोपी ने उससे दो लाख रुपये अजीत सिंह उर्फ बोबी के खाते में डलवा लिए। अजीत भी हर्ष प्रताप के साथ मिलकर विदेश भेजने का कार्य करता है। 9 सितंबर को 2 लाख 64 हजार रुपए नकद हर्ष प्रताप ने डालर एक्चेंद के लिए। 10 सितंबर को उसे दिल्ली भेज दिया तथा आगे मुंबई भेज दिया। उसके बाद 4 लाख रुपए और आरोपी ने ले लिए तथा 18 सितंबर को उसे मुंबई से गुयाना देश भेज दिया गया। गुयाना पहुंचते ही एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उसका पासपोर्ट व डॉलर डॉकरों ने छीन लिए गए। वहां पर उसे कभी खाना दिया जाता था, कभी नहीं। उसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उनके परिवार से 37 लाख 39 हजार रुपये ले लिए। आरोपियों ने उसे की बात कही थी, लेकिन वह झूठ निकली। उसके बाद उसे गुआना से ब्राजील,कोलंबिया बसों के द्वारा व पैदल भेजा गया। कोलंबिया में उसे डोंकर द्वारा दो माह तक कैद करके रखा गया। कोलंबिया से पनामा देश पैदल जंगल के रास्ते भेजा गया और जंगल के अंदर 10 दिन तक कैद करके रखा। एक फरवरी को वहां उसे अमेरिकन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसको 14 दिन तक जेल में रखा गया। 15 फरवरी को उसे वापस भारत भेज दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की और उसे टॉर्चर किया है। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा