पारदी गिरोह का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को पारदी गिरोह के सक्रिय सदस्य दीपक पारदी को गिरफ्तार किया है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर बॉर्डर पर सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में शामिल 50 -50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है।

अन्तर्राज्यीय पारदी गिरोह का शातिर अपराधी दीपक पारदी वांछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी पर 50हजार हजार रुपये का नगद पुरस्कार घोषित था। पूछताछ पर दीपक पारदी ने बताया कि वह कक्षा 09 तक पढ़ा है तथा पारदी जनजाति से संबंधित है। मध्यप्रदेश का रहने वाला है। दीपक तथा उसके साथी गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में चोरी/लूट/डकैती आदि की घटनाएं करते हैं । पहले वहां जाकर गली-गली, बाजारों-मोहल्लों में खिलौने

,गुलदस्ते आदि की फेरी का काम करते हैं। फेरी करने के लिए इसके गैंग के सदस्य दिन में गुब्बारे, गुलदस्ते व खिलौने आदि लेकर फेरी करते हैं। फेरी करते हुए यह चिन्हित कर लेते हैं। किस मकान या दुकान में आसानी से घटना कर सकते हैं फिर रात में इसके गैंग के अन्य लोग असलहे, सरिये, आला नकब डंडे आदि लेकर रेकी किए हुए दुकान, मकान से कुछ दूर रुक जाते हैं । फिर गिरोह के कुछ साथी पहले एक बार और जाकर मौके पर देखकर आते हैं। पुलिस या अन्य कोई बाधा तो नहीं है। रास्ता साफ देखकर इसके गिरोह के लोग एक साथ जाकर दुकान, मकान का शटर या दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस जाते हैं। इसके गिरोह के कुछ साथी दुकानों ,घरों के बाहर रहते हैं और डंडा और गुलेल लेकर जो कुत्ते आदि भौकते हैं , उन्हें मारकर भगा देते हैं और बाहर से नजर रखते हैं। चोरी के दौरान यदि कोई व्यक्ति आ जाता है या विरोध करता है तो उसको इनके पास मौजूद असलहा दिखा कर डराकर व उनके साथ मारपीट कर चुप करा देते हैं और जो भी कीमती सामान सोना- चांदी, जेवरात नकदी आदि मिलता है, लेकर भाग जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर