
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। उनके साथ द्वितीय महिला उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी होंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार यह उपराष्ट्रपति वेंस की पहली भारत यात्रा होगी। यात्रा के दौरान, वे 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली में अन्य कार्यक्रम होंगे और 24 अप्रैल को वाशिंगटन डी.सी. के लिए प्रस्थान करने से पहले उनका जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।
मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति और प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के परिणामों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी। दोनों पक्ष आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा