पुंछ में एक उन्नत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई
- Admin Admin
- Nov 27, 2024

जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ नुसरत उल निसा भट्टी और सीएमओ डॉ परवेज खान की देखरेख और मार्गदर्शन में जिला अस्पताल पुंछ में एक उन्नत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई। डिम्बग्रंथि अल्सर के साथ फाइब्रॉएड गर्भाशय के कारण क्रोनिक मेनोरेजिया से पीड़ित 48 वर्षीय महिला रोगी पर कुल लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी सफलतापूर्वक किया गया। डॉ मानव दत्ता, डॉ शफीक अहमद, संजीव शर्मा, डॉ शिखा शर्मा और डॉ पल्लवी बनोत्रा के नेतृत्व में सर्जिकल टीम ने अन्य ओटी स्टाफ के साथ मिलकर इस सर्जरी को सफलतापूर्वक किया। यह डीएच पुंछ के लिए गर्व की बात है जो इस तरह के मील के पत्थर को निष्पादित करने और सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए सबसे दूरस्थ सीमावर्ती जिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता