जीजीएम साइंस कॉलेज और पृथिभया-वेदांतसरा फाउंडेशन की पहल, त्रिकुटा नगर में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता शिविर लगाया
- Neha Gupta
- May 28, 2025


जम्मू, 28 मई । जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू की एनएसएस इकाइयों और पर्यावरण विज्ञान विभाग ने पृथिभया-वेदांतसरा फाउंडेशन (एनजीओ) के सहयोग से त्रिकुटा नगर के मराठा मोहल्ला में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक जागरूकता शिविर और सैनिटरी पैड वितरण अभियान का आयोजन किया। इस सामुदायिक अभियान का उद्देश्य वंचित महिलाओं और किशोरियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और स्वयंसेवी संस्था की इस सराहनीय पहल के लिए प्रशंसा की। शिविर के दौरान शिक्षाप्रद सत्र, संवादात्मक चर्चा और निशुल्क सैनिटरी पैड वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक चुप्पी को तोड़ते हुए खुली बातचीत को बढ़ावा देना था।
डॉ. राहुल कैत (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. नेहा शर्मा और प्रो. पूनम कुंदन (सहायक प्रोफेसर, पर्यावरण विज्ञान विभाग) ने समुदाय में जाकर शिविर आयोजित किया। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता को महिलाओं के स्वास्थ्य, गरिमा और समानता के लिए आवश्यक बताया, खासकर पिछड़े क्षेत्रों में। एनएसएस स्वयंसेवकों ने समूह गतिविधियों और जनसंपर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम को व्यापक सफलता मिली।