सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (हि.स)। राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग -717(ए) पर भी नई समस्या आ गई है। बुधवार सुबह इस राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। हालांकि पुल निर्माणाधीन अवस्था में था, लेकिन सड़क निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था। यातायात भी शुरू हो गया था। कई जगहों पर भूस्खलन ने पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के काम पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब पुल ध्वस्त होने से पूरी कार्यप्रणाली ही सवालों के घेरे में आ गईहै। । इस सड़क के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-10 की ज़िम्मेदारी केंद्रीय सड़क एजेंसी की है। नतीजतन, पहाड़ी इलाकों में काम करने के एजेंसी के अनुभव पर भी सवाल उठ रहे हैं।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के बंद होने के बाद सिलीगुड़ी और सिक्किम के बीच यात्रा करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग -717(ए) पर भी यातायात रोक दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



