हर जिले में कैंसर का अस्पताल बनाने की घोषणा, सरकार क्रियान्वित करेगी : मंत्री खींवसर
- Admin Admin
- Feb 12, 2025
![](/Content/PostImages/eb163727917cbba1eea208541a643e74_1984985407.jpg)
बीकानेर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के औचक निरीक्षण के पश्चात चिकित्सा मंत्री तथा बीकानेर के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ रवि शर्मा, मेडिकल हेल्थ तथा फैमिली वेलफेयर अध्यक्ष आईएएस गायत्री राठौर सहित अस्पताल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी तथा जेठानंद व्यास भी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में व्यवस्था में किसी प्रकार की खामी नहीं पाई गई है तथा बीकानेर का यह अस्पताल राज्य के मेडिकल हब के रूप में विकसित हुआ है। यहां पंजाब सहित अनेक राज्यों से रोगी इलाज के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल को बेहतरीन सुविधाएं दिलवाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे इसके लिए उच्च स्तर पर बैठक के पश्चात जल्द घोषणा की जाएगी तथा मानवीय संसाधनों की कमी को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। हाल ही में जारी बजट में कैंसर की अनेक जीवन रक्षक दवाइयां को ड्यूटी फ्री करने पर उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक लोगों के लिए मुफ्त में इलाज का ऐलान किया जा चुका है तथा हर जिले में कैंसर का अस्पताल बनाने की भी घोषणा की जा चुकी है जिसे सरकार क्रियान्वित करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव