एनडीआरएफ की मुस्तैदी से बची एक और जान : गंगा में डूब रहे किशोर को बचाया

वाराणसी, 01 जुलाई (हि.स.)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीर घाट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब गोरखपुर निवासी किशोर आयुष सिंह (17) गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में फिसल कर डूबने लगा। घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा में तैनात एनडीआरएफ के जवानों की सतर्कता ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। एनडीआरएफ के एक रेस्क्यूअर ने जैसे ही आयुष सिंह को डूबते देखा, तुरंत बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगा दी और साहसिक प्रयास करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लाया। इस त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक किशोर की जान बच गई। यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने जवान की सराहना करते हुए उनके साहस को सलाम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर