चार किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अनिल कुमार और रंजन कुमार के पास से पुलिस ने 4 किलो से अधिक गांजा और एक बाइक बरामद की है। फिलहाल दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की टीम को तिलक नगर के नाला रोड पर गांजा सप्लाई के लिए दो तस्करों के आने की खबर मिली। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दोनों तस्करों गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक

काले रंग की पॉलीथिन में चार किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर