हिमाचल में दो आईपीएस और चार एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले

शिमला, 6 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को आईपीएस और एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए। इस बदलाव के तहत दो आईपीएस और चार एचपीपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। मुख्य सचिव की ओर से अलग-अलग अधिसूचनाओं के माध्यम से यह आदेश जारी हुए हैं। इन आदेशों में पुलिस प्रशासन के कुछ महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की तैनाती और तबादलों को शामिल किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के तबादले

आईपीएस अधिकारियों में डीआईजी साइबर क्राइम (सीआईडी) मोहित चावला को कांगड़ा जिले के डरोह स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) में प्रिंसिपल के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही इस पद पर कार्यरत आईपीएस सौम्या संभशिवन को भारमुक्त कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त आईपीएस ओमापति जम्वाल को पदोन्नति देते हुए पुलिस मुख्यालय शिमला में डीआईजी (कल्याण एवं प्रशासन) के पद पर तैनात किया गया है। उन्हें यह तैनाती महानिरीक्षक (कल्याण एवं प्रशासन) के पद के विरुद्ध दी गई है।

प्रदेश सरकार ने आईपीएस अरविंद चौधरी के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह से जुड़े स्थानांतरण आदेश को रद्द कर दिया है।

एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले

हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) के अधिकारियों में वीरेंद्र कालिया को पुलिस मुख्यालय शिमला में अवकाश आरक्षित (लीव रिजर्व) एसपी के पद से स्थानांतरित कर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो शिमला में अवकाश आरक्षित एसपी के पद पर तैनात किया गया है।

नरेश कुमार को भी पुलिस मुख्यालय शिमला में अवकाश आरक्षित एसपी के पद से स्थानांतरित कर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो दक्षिणी रेंज शिमला में एसपी लगाया गया है। इस पद से आईपीएस अंजुम आरा को रिलीव कर दिया गया है।

वहीं पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे एचपीएस रमन शर्मा को धर्मशाला के इंटेलिजेंस और सुरक्षा (सिक्योरिटी) विभाग में एसपी के पद पर तैनाती दी गई है। यह विभाग कांगड़ा जिले में खुफिया और सुरक्षा से जुड़े मामलों का प्रबंधन करता है।

इसके अलावा तैनाती का इंतज़ार कर रहे खजाना राम को चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबेरी जिला हमीरपुर में डीएसपी लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर