पूसीरे ने रेलवे कॉलोनियों में अतिक्रमण अभियान चलाया

पूसीरे का अतिक्रमण विरोधी अभियान।

गुवाहाटी, 08 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए नियमित सर्वेक्षण करती है और इसे हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करती है। अनधिकृत कब्जा ट्रेन परिचालन में बाधा डालते हैं, सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं और ट्रैक अनुरक्षण एवं बुनियादी संरचना के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं। इसके अतिरिक्त, इस तरह के अतिक्रमण आपराधिक गतिविधियों और नशीले पदार्थों के सेवन को बढ़ावा देते हैं, जो क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। पूसीरे इन गतिविधियों को रोकने और रेलवे संपत्ति एवं रेलवे समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज एक बयान में बताया है कि बीते शुक्रवार को को पूसीरे के अधीन लमडिंग मंडल के न्यू गुवाहाटी काम्प्लेक्स में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यह अभियान न्यू गुवाहाटी के 20 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहयोग से चलाया गया। यह अभियान चांदमारी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की देखरेख में चलाया गया। अतिक्रमण अभियान के दौरान कुल 68 अनधिकृत क्वार्टरों को खाली कराया गया, जिससे इस महीने के दौरान अवैध कब्जे वाले कुल 103 क्वार्टरों को खाली कराया गया। यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले खाली कराए गए रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से प्रवेश करने पर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। अतिक्रमण अभियान चलाए जाने से पहले, चांदमारी के एसीपी ने सभी कर्मियों से उक्त अभियान को एक व्यवस्थित, वैध और शांतिपूर्ण तरीके से चलाए जाने की अपील की थी। रेल अधिकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच पूर्ण सहयोग से यह अतिक्रमण अभियान सुचारू रूप से चला।

उसी दिन एक अन्य अतिक्रमण अभियान में पूसीरे ने लमडिंग मंडल के मालीगांव और पांडु क्षेत्र में अनधिकृत रूप से रहने वालों को हटाने के लिए एक अभियान चलाया। रेलवे इंजीनयरिंग विभाग ने आरपीएफ, कामाख्या पोस्ट और स्थानीय पुलिस, जालुकबारी पुलिस स्टेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया। ऑपरेशन के दौरान, 10 रेलवे क्वार्टरों में अवैध रूप से रहने वालों को बिना किसी हस्तक्षेप के आसानीपूर्वक हटाया गया। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के प्रति पूसीरे प्रतिबद्ध है और अनधिकृत कब्जे को रोकने के लिए निरंतर रूप से आवश्यक कार्रवाई चलेगी।

पूसीरे सभी व्यक्तियों से कानूनी नियमों का पालन करने और अनधिकृत कब्जे को खाली करने का आग्रह करता है। चल रहे बुनियादी संरचना के विकास को सुविधाजनक बनाते हुए रेल प्रशासन सुरक्षित एवं कुशल ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर