वरूणा नदी में शास्त्रीघाट पर ड्रोन उड़ाकर किया एंटीलार्वा छिड़काव

-महापौर ने वोकल फॉर लोकल के तहत अभियान का ड्रोन उड़ा कर किया शुभारंभ

वाराणसी, 13 मार्च (हि.स.)। वरूणा नदी में जलकुंभियों और गंदगी के चलते मच्छरों की भरमार देख गुरुवार को कचहरी शास्त्रीघाट पर ड्रोन उड़ाकर एंटी लार्वा स्प्रे किया गया। महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मच्छरों के लार्वा को समाप्त करने के लिए ड्रोन उड़ाकर अभियान का शुभारंभ किया।

नगर निगम के अफसरों के अनुसार यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत चलाया गया। अभियान में अभूदया मल्टी सर्विसेज एवं आईआईटी बीएचयू स्टार्टअप के इंजीनियर अमित सिंह एवं हेमंत सिंह मिलकर बनाए गए ड्रोन के माध्यम से एंटीलार्वा छिड़काव होगा।

अफसरों के अनुसार यह ड्रोन काफी उपयोगी है, पूर्णतया लोकल है, इसमें एक बार में 10 लीटर केमिकल भरने की क्षमता है और एक दिन में 30 एकड़ क्षेत्रफल में छिड़काव कर सकता है। इस ड्रोन के निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। नगर निगम ने वर्तमान समय में 2 ड्रोन के माध्यम से संपूर्ण वरुणा नदी क्षेत्र में छिड़काव कराने का निर्णय लिया है।

इस दौरान महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि संपूर्ण नगर निगम सीमा क्षेत्र में तालाब, गढ्ढों, वरुणा नदी एवं अन्य जलाशय जहां पर लार्वा के पनपने की आशंका है, उन सभी स्थानों को चिन्हित कर रोस्टर तैयार करें। रोस्टर के तहत अभियान में एंटी लारवा का स्प्रे तीव्र गति से चलाएं।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी, पार्षद मदन मोहन दुबे, भाजपा नेता जगदीश त्रिपाठी, दिनेश यादव, नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रविचंद्र निरंजन, ड्रोन पायलट आशीष चौधरी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर