-हेडमास्टर ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध दिया आवेदन कहा बंदी के दौरान लोगो ने तोड़ी चाहरदीवारी
पूर्वी चंपारण,14 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया मध्य पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगिरहां के चहारदीवारी को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है।
मामले को लेकर स्कूल के हेडमास्टर प्रमोद कुमार ने थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।उल्लेखनीय है,कि उक्त स्कूल के चहारदीवारी उच्चीकरण का कार्य पंचायत के कोष से मुखिया सुनील कुमार टाईगर के द्वारा कराया जा रहा है। हेडमास्टर प्रमोद कुमार ने बताया है कि दुर्गा पूजा को ले स्कूल 10 अक्टूबर से 13 तक बंद था। सोमवार को जब स्कूल खुला तो विद्यालय में जाने पर देखा गया कि चहारदीवारी को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है।
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर सरकारी संपति की क्षति करने वाले की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार