राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण से तीन खिलाड़ियों हुआ चयन
- Admin Admin
- Nov 27, 2025


सारण, 27 नवंबर (हि.स.)। जिला के तीन खिलाड़ियों अनुष्का, हिमांशु कुमार और शिवम कुमार का चयन 35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए बिहार राज्य की टीम में किया गया है। यह चैम्पियनशिप हरियाणा में 27 से 30 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बालक वर्ग में हिमांशु कुमार और शिवम कुमार, जबकि बालिका वर्ग में अनुष्का ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगी। कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बल पर उन्होंने 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा लिया, जहां उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बिहार टीम में शामिल होने का अवसर मिला है। खिलाड़ियों के चयन पर सारण जिला कबड्डी संघ में खुशी की लहर है।
संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी ने कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है। संघ सारण में कबड्डी के विकास और खिलाड़ियों के मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। यह चयन सारण ज़िले में कबड्डी के बढ़ते स्तर और खिलाड़ियों की अथक मेहनत को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



