सोनीपत: मुख्य शूटर को हथियार देने वाला अकील उर्फ फौजी मेरठ से पकड़ा
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

सोनीपत, 20 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
जिले की क्राइम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1) पुलिस टीम ने युवक की हत्या में संलिप्त नौवें
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने मुख्य शूटर को हथियार दिए थे। इसे गुरुवार को
अदालत मे ंपेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यह मामला
16 सितंबर 2024 का है, जब सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव बरोना निवासी एक महिला
ने शिकायत दी थी कि उसका बेटा ब्रजेश गली में गया था। उसी दौरान रवि उर्फ लम्बा, संदीप,
संदीप, सोनू, मामन, सरदार का लड़का और अन्य दो मोटरसाइकिलों पर आए और ब्रजेश को घेरकर
अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस हमले में ब्रजेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस
ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
हत्या
की जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही आठ आरोपियों सचिन, राहुल, सचिन, जयदीप, संदीप, जोगिंद्र,
आकाश और शान मोहम्मद उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया था।अब, पुलिस टीम ने मुख्य शूटर शान मोहम्मद उर्फ अमन
को हथियार देने वाले अकील उर्फ फौजी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई क्राइम
यूनिट वेस्ट (सीआईए-1) के इंचार्ज इंस्पेक्टर तेजराम और उपनिरीक्षक ओमवीर की टीम ने
की। गिरफ्तार आरोपी अकील को न्यायालय में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया
है, ताकि हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल की जा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना