करोड़ों के धान घोटाले में फरार आरोपित के घर चस्पा की गई कुर्की की नोटिस
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

फतेहपुर, 09 मार्च (हि.स.)। जिले में रविवार को करोड़ों रुपए के धान घोटाले के मामले में एक फरार आरोपित के घर में पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी। फरार आरोपित व उसकी पत्नी यदि 15 दिन के अंदर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुये तो घर की कुर्की कर ली जाएगी।
बिन्दकी कोतवाली में करोड़ों रुपए के धान घोटाले के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने आज बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने वाली गली में फरार आरोपित उमेश गुप्ता के घर में कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी।
बता दें कि बिंदकी कस्बे में करोड़ों रुपए के धान घोटाले के मामले में पीड़ित लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके तहत आरोपित उमेश गुप्ता अपने पत्नी सुनीता गुप्ता के साथ फरार चल रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी उमेश गुप्ता ने 40 लाख रुपए अपनी पत्नी सुनीता गुप्ता के खाते में भी ट्रांसफर किया था। इस धान घोटाले के मामले में कई आरोपी जेल में है। नगर के कुंवरपुर रोड महादेव गार्डन के सामने एक स्थित फर्म में लगभग 10 करोड़ रुपए की धान की खरीद हुई थी। ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे व्यापारियों ने किसानों से धान खरीद कर बड़े व्यापारियों को बेचा था। जब छोटे व्यापारियों ने बड़े व्यापारियों से अपना धान का पैसा मांगना शुरू किया तो धान खरीदने वाले बड़े व्यापारी अपने फर्म में ताला लगाकर भाग निकले। पीड़ित छोटे व्यापारियों ने आरोपी बड़े व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यदि 15 दिन के अंदर उमेश गुप्ता तथा उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता न्यायालय में हाजिर नहीं होते तो कुर्की हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार