जिला कांग्रेस कार्यालय में महागठबंधन के नव निर्वाचित तीन विधायकों का समारोह आयोजित कर किया गया अभिनन्दन

अररिया, 16 नवम्बर(हि.स.)।

अररिया जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित महागठबंधन के नव विधायकों का समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शाद अहमद ने की।जबकि संचालन राजद जिलाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने किया।कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी घटक दल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

स्वागत समारोह में अररिया सदर से लगातार तीसरी बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने वाले आबिदुर रहमान,फारबिसगंज के कांग्रेस विधायक मनोज विश्वास,रानीगंज के राजद विधायक अविनाश मंगलम को अंग वस्त्र,शॉल और बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अररिया जिले में महागठबंधन को पिछले कई चुनाव के अपेक्षा मिली बड़ी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया।

वक्ताओं ने साथ ही जनता के विश्वास और जन सेवा के संकल्प के साथ महागठबंधन को और अधिक मजबूत होकर आगे बढ़ाने की वकालत की गई। वही नवनिर्वाचित विधायक आबिदुर रहमान, मनोज विश्वास और अविनाश मंगलम ने महागठबंधन के नेताओं को विश्वास दिलाया कि सम्प्रदायिक सौहार्द के साथ महागठबंधन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में वे सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

स्वागत समारोह में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,राजद जिलाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद,गुलाबचंद ऋषिदेव, करण कुमार पप्पू,शशिभूषण झा,इरशाद सिद्दीकी,कफिल अंसारी,गौरव गुप्ता,अमितेश कुमार गुड्डू,आफताबूर रहमान,जोया खान,लवली नबाब,मो.तनवीर,पप्पू कुमार,प्रदीप कर्ण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस ,राजद और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर