साइबर क्राइम,बाल विवाह एवं मद्य निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम
- Admin Admin
- Feb 24, 2025

अररिया, 24 फरवरी(हि.स.)।
बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर अररिया जिला पुलिस द्वारा सोमवार को विद्यालय में बच्चों के बीच साइबर अपराध, बाल विवाह एवं मद्य निषेध के तहत जानकारियां साझा किया गया।
मौके पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में साइबर अपराध, बाल विवाह एवं मद्य निषेध को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।अररिया नगर थाना पुलिस सहित रानीगंज,फारबिसगंज,जोगबनी,कुर्साकांटा,नरपतगंज एवं अन्य जिले के थाना और ओपी पुलिस के द्वारा साइबर अपराध सहित बाल विवाह और मद्य निषेध को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया।जागरूकता रैली में शामिल पुलिस के अधिकारी और जवान सहित बच्चे हाथों में जागरूकता से संबंधित तख्तियां लिए हुए थे और जागरूकता को लेकर नारे लगा रहे थे।
कई स्कूलों में विभिन्न थाना पुलिस की ओर से स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच जाकर साइबर क्राइम के विभिन्न रूपों सहित नशे से होने वाले नुकसान को लेकर जानकारी दी गई और बच्चों से नशा न करने की अपील की साथ साइबर क्राइम से बचाव करने के उपायों को अपने में अमल में लाने के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर