अररिया जिला में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
अररिया 16 अक्टूबर(हि.स.) बिहार विधानसभा चुनाव में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु व्यापक गतिविधियाँ चलाई जा रही है।
इसी क्रम में आज शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता संबंधित चेतना सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली, नारे लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेकर लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं की जिम्मेदारी का संदेश दिया। बच्चों ने अपने अभिभावकों को मतदान के महत्व को समझाने की संकल्प भी लिया।
इसी प्रकार कल्याण विभाग एवं आईसीडीएस के तहत विकास मित्रों तथा आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा जिले के विभिन्न अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों सहित अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मतदाताओं से बिहार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
वहीं जीविका समूह की दीदियों ने आकर्षक रंगोली एवं स्लोगन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में मेरा वोट, मेरा अधिकार का संदेश दिया। उन्होंने महिलाओं को लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



