जेनिथ पब्लिक स्कूल में शारदीय नवरात्र पर हुआ डांडिया

अररिया फोटो:डांडिया नृत्य करते स्कूली बच्चे

अररिया, 25 सितम्बर(हि.स.)।

जोगबनी जेनिथ पब्लिक स्कूल परिसर मेंं गुरुवार को शारदीय नवरात्र के मौके पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित डांडिया कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान और निदेशक खुर्शीद खान ने दीप प्रज्वलन और डांडिया नृत्य कर किया।इस अवसर पर स्कूल के नृत्य शिक्षक बिपिन चौधरी, सूर्या साह और अरमान अली के द्वारा तैयार किये गए क्लास दस से लेकर नर्सरी के बच्चों के शानदार डांडिया का नृत्य ने मौजूद अभिभावकों के मन को मोह लिया।

कार्यक्रम में अंत में सभी बच्चो और शिक्षकों ने साथ मिलकर डांडिया का मजा लिया और मां भगवती का जयकारा लगाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।

मौके पर प्रिंसिपल कविता खान ने कहा कि दशहरा न केवल दस दिनों के आराधना का पर्व है,बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ ही समाजिक समरसता के भाव को पैदा करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर