राेहतक: पत्नी से कहासुनी पर पति ने घर छोड़ा, पुलिस तलाश में जुटी
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
5 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, परिजनों को अनहोनी होने की आशंका
रोहतक, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव गिझी में पत्नी से कहासुनी के बाद पति बिना बताए घर छोडक़र चला गया। जिसका पांच दिन बाद भी कोई पता नहीं लगा है। जिसके चलते परिजनों को अनहोनी होने की आशंका है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मामला गिझी रोड सांपला का है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका पति संत कुमार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि संत कुमार घर छोडक़र कहीं चला गया। परिजनों ने रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस भी युवक को खोज नहीं पाई।
थाना सांपला के जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने साेमवार काे बताया कि एक युवक के लापता होने की शिकायत मिली है। युवक के परिजन पिछले 5 दिन से तलाश कर रहे हैं, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल रहा। पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है।
-----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल