इंफाल ईस्ट में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल ईस्ट में बरामद हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

इंफाल, 25 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों द्वारा इंफाल ईस्ट जिले के हिंगांग थाना क्षेत्र के अवांग पोटसांगबम पहाड़ी इलाके में तलाशी अभियान और क्षेत्र वर्चस्व अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

बरामद सामग्रियों में एक एसएलआर राइफल बिना मैगजीन, एक एसएमजी कार्बाइन बिना मैगजीन, एक .32 पिस्तौल (अमेरिका निर्मित) मैगजीन के साथ, दो देशी निर्मित 51 मिमी मोर्टार, दो .32 जीवित कारतूस, एक नंबर 36 हैंड ग्रेनेड (डिटोनेटर के बिना), एक ग्रेनेड नंबर 80 मार्क-1, एक स्मोक शेल 50 मीटर और ए वायरलेस रेडियो सेट (बाओफेंग) शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर