
गुवाहाटी, 20 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी स्थित लास्टगेट के लोक निर्माण (भवन और राष्ट्रीय राजमार्ग) विभाग के सम्मेलन और प्रशिक्षण केंद्र में 18 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का औपचारिक कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग के मंत्री कृष्णेंदु पाल उपस्थित थे। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के विशेष आयुक्त एवं विशेष सचिव चंदन शर्मा, विशेष सचिव देबजीत भुइयां, सचिव पवन तेरांग, मुख्य अभियंता, उप सचिव, अवर सचिव और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण सचिव पवन तेरांग ने दिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मंत्री कृष्णेंदु पाल ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन अधीक्षक अभियंता (यांत्रिक) नयनज्योति बर्मन द्वारा धन्यवाद् ज्ञापन के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश