सेना मेडल शहीद पियार सिंह की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
कठुआ 14 जनवरी (हि.स.)। शहीद नायक पियार सिंह 14 जनवरी 2004 को 17,750 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर में गश्ती दल का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे। मंगलवार को शहीद सैनिक के पैतृक गांव कुके चक में आयोजित एक स्मारक समारोह में नायक पियार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण, 126 प्रादेशिक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल उल्लास कुमार, सरदार चरणजीत सिंह भोला जिला अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक समिति कठुआ, सतपाल मंसोत्रा महासचिव ऑल जेएंडके प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, सामाजिक कार्यकर्ता रवि शर्मा, सरदार भजन सिंह इंस्पेक्टर पीटीएस कठुआ (शहीद पियार सिंह के भाई), परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने स्मारक स्थल कुके चक में बहादुर सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की। कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने अपने संबोधन में बताया कि नायक पियार सिंह 14 जनवरी 2004 को 17,750 फीट की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर में गश्ती दल का नेतृत्व करते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने हिमस्खलन को देखते हुए अपने दल को समय पर चेतावनी दी और अपनी टीम के लोगों की जान बचाई लेकिन दुर्भाग्य से भारतीय सेना की उच्च परंपराओं को बनाए रखते हुए उन्होंने खुद की जान गंवा दी। दिवंगत सैनिक को उनके साहसी कार्य और कर्तव्य भावना के लिए मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। दिवंगत सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 14 जनवरी को एक स्मारक समारोह आयोजित किया जाता है। इससे पहले 126 टीए के एक दल ने नायक पियार सिंह को औपचारिक सलामी दी। इसके बाद विधायक कठुआ और इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों ने बहादुर सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण किया और स्मारक स्थल के पास पुष्पांजलि अर्पित की। बड़ी संख्या में परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय लोगों ने स्मारक क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के अलावा स्मारक द्वार की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की। विधायक कठुआ ने इन मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया