हैदरबेघ में दुर्घटनावश हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान बलिदान 

जम्मू, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के हैदरबेघ में दुर्घटनावश हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान बलिदान हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के एक जवान की सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है.

इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।(जेकेएनएस)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर