सेना द्वारा डीडवाना में गौरव सेनानी रैली का आयोजन

गौरव सेनानी रैली:सेना द्वारा डीडवाना में गौरव सेनानी रैली का आयोजन

जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड की चेतक कोर ने पेंशन संबंधी विसंगतियों को दूर करने और पूर्व सैनिकों को चिकित्सा और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए रविवार को डीडवाना के सरकारी खेल स्टेडियम में एक गौरव सेनानी रैली का आयोजन किया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंद्र सिंह आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमांड ने सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति उनकी अमूल्य सेवा के लिए पूर्व सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनसे राष्ट्र निर्माण में अपना पूरा समर्थन जारी रखने पर जोर दिया। रैली में 3 हजार से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। चेतक कोर ने पूर्व सैनिकों को मौके पर ही सहायता के लिए कई शिकायत समाधान स्टॉल स्थापित किए थे। इनमें रिकॉर्ड कायार्लय, भर्ती, पुनर्वास और कल्याण, सेना कल्याण शिक्षा सोसायटी, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और कई अन्य शामिल थे। जिला कलेक्टर डीडवाना के आदेश पर राज्य सरकार ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया। इस रैली में बड़ी संख्या में कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, सिचांई, जल आपूर्ति, पुलिस सहायता और विभिन्न बैंकों से लेकर राज्य विभाग के स्टॉल भी लगाए गए थे। रैली में वीर नारियों, सेना के वरिष्ठ और दिव्यांग दिग्गजों को सम्मानित किया गया और विभिन्न रूपों में सहायता प्रदान की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर