स्वर्ण मंदिर के पास गलियारे से अतिक्रमण हटाया:दुकानदारों का सामान हटाकर फुटपाथ साफ कराया, रेहड़ी-फड़ी हटाई

अमृतसर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) ने स्वर्ण मंदिर के आसपास के गलियारे से अतिक्रमण हटाया है। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के निर्देश पर एडीए के मुख्य प्रशासक नितेश कुमार जैन और अतिरिक्त मुख्य प्रशासक इनायत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जे हटाए। एडीए के एस्टेट अधिकारी हरजिंदर सिंह जस्सल ने बी एंड ई टीम के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार, दुकानदारों द्वारा सरकारी रास्ते में सामान रखने की शिकायतें मिली थी। इससे स्वर्ण मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। एडीए की टीम ने पहले भी दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी थी। लेकिन वे बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इस बार की कार्रवाई के दौरान टीम ने सख्त हिदायत दी है कि सामान केवल दुकान के अंदर ही रखा जाए। भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में बी एंड ई शाखा के उप-मंडल इंजीनियर संजीव शर्मा, जूनियर इंजीनियर सिमरप्रीत सिंह बत्रा, सुपरवाइजर राकेश कुमार, एडीए की सुरक्षा विंग के कर्मचारी और पुलिस टीम मौजूद थी।

   

सम्बंधित खबर